कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को तत्काल पहुंचाया अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग बेहतर इलाज करने के दिए निर्देष सेमरसोत अभ्यारण के समीप ग्राम पाढ़ी में बस-ट्रक के बीच हुई टक्कर….

कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को तत्काल पहुंचाया अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग बेहतर इलाज करने के दिए निर्देष
सेमरसोत अभ्यारण के समीप ग्राम पाढ़ी में बस-ट्रक के बीच हुई टक्कर….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

कलेक्टर कुंदन कुमार ने संवेदशीलता का परिचय देते हुए सेमरसोत अभ्यारण्य के समीप ग्राम पाढ़ी में बस-ट्रक टक्कर के दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही घटना स्थल पहुंच घायलों के बारे में जानकारी ली तथा घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रवाना किया। उन्होंने घटना स्थल पर घायलों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और बेहतर इलाज हेतु आष्वासन दिया। घटना स्थल से ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को अलर्ट रहने एवं भेजे जा रहे घायलों का तत्काल उपचार प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये।
जिला चिकित्सालय बलरामपुर में सभी घायलों का तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया गया है। विदित है कि अम्बिकापुर से गढ़वा जाने वाली शिवम बस की आज ग्राम पाढ़ी के पास ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर स्वयं मौके स्थल पर पहुंच घायलों को चिकित्सालय भिजवाया। वर्तमान स्थिति में सभी 11 घायलों का उपचार किया जा रहा है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर