चाची भतीजा बैग में रखकर ले जा रहे थे गांजा, आधे रास्ता में किस्मत ने छोड़ा साथ भटगांव पुलिस के लग गए हाथ…..

 

* नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी।

*मादक पदार्थ गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के कमान संभालते ही साफ शब्दों में अपने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की क्लास ले कर कहा था की अवैध कारोबार करने वालों पर अभियान चलाकर होनी चाहिए कार्रवाई पुलिस कप्तान के निर्देश को तत्काल परिपालन कर भटगांव थाना प्रभारी अवैध कारोबार करने वालों पर अपने थाना क्षेत्र में मुहिम छेड़ा इस मुहिम से भटगांव थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के हाथ पाव फुलने लगे हैं भटगांव पुलिस के द्वारा कबाड़ कोयला डीजल नशीली दवा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है इतवार को भटगांव थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम सोनगरा के तरफ से चाची भतीजा मोटरसाइकिल में गांजा लेकर भटगांव के तरफ आ रहे हैं भटगांव थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने तत्काल अपने पुलिस कप्तान को अवगत कराया और पुलिस कप्तान के दिए गए दिशा-निर्देश में आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने जाल बिछाया पुलिस को देख आरोपी ने गाड़ी को तेज कर दिया लेकिन भागने में नहीं हो पाए सफल पुलिस ने पीछा कर बैग की तलाशी ली तो 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गांजे की कीमत करीब ₹26000 दर्ज की गई है पुलिस में आरोपी रामसेवक सूर्यवंशी पिता सोनसाय निवासी ग्राम गोदा थाना प्रतापपुर वहीं समुंद्री पाटले व गांजे में प्रयुक्त बाइक को जप्त करते आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया

इस कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, महिला प्रधान आरक्षक सरिता कुजूर, आरक्षक रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, व नौशाद खान सक्रिय रहे।