अमृत सरोवर योजनातर्गत विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में नवीन तालाब निर्माण वह तालाब गहरीकरण का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन…..

 

 

अमित बारी, लखनपुर

सतही और भूमिगत दोनों स्थानों पर पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए मिशन अमृत के धार जिले सहित विकासखंड में अमृत सरोवर बनाए जाएंगे सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार के नेतृत्व में बरसात से पहले सरोवर का काम पूरा करने के लिए भूमि पूजन के साथ कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू किया जा रहा है प्रत्येक सरोवर कम से कम 1 एकड़ भूमि पर 10000 घन मीटर की जल धारण क्षमता के साथ बनाया जाएगा सरोवर निर्माण कार्य मनरेगा के अभिसरण होगा इसी कड़ी में 2 जून दिन गुरुवार को अमृत सरोवर योजना के तहत लखनपुर विकासखंड के 17 ग्रामों में 5 नवीन तालाब निर्माण तथा 12 तालाब गहरीकरण निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जाना है। अमृत सरोवर योजना के तहत लखनपुर विकासखंड के ग्राम पुहपुटरा अंबिकापुर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव ग्राम रजपुरीकला ग्राम लहपटरा में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव ग्राम केवरी में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ग्राम माजा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका पैकरा ग्राम लटोरी में कांग्रेसी युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव ग्राम गोरता में मुकेश सिंह ग्राम सिरकोतगा में उपसरपंच सत्येंद्र राय के द्वारा स्थानीय पुजारी की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर नवीन तलाब निर्माण व तालाब गहरीकरण का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रामेश जयसवाल सषि पांडे ,मोजीब खान, पप्पू इरशाद, पार्षद अशफाक खान पार्षद अमित बारी आईटी सेल ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन ,अजहर राम चौधरी , विधायक प्रतिनिधि नंदलाल राजवाड़े, युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेंद्र पैकरा, भगवान राजवाड़े, समय लाल राजवाड़े, राजेंद्र पैकरा, सोमनाथ अगरिया, सरपंच रतनराम सिंह, सचिव एसडीओ दिलीप मिंज, बीडीसी प्रतिनिधि रामगोपाल, रोजगार सहायक विनोद दास ग्राम के सरपंच सचिव व पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में अमृत सरोवर योजना के तहत 3 जून दिन गुरुवार को ग्राम कटिण्डा में झुरहि तालाब गहरीकरण का लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव के द्वारा स्थानीय पुजारी की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर तलाब गहरीकरण का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान कांग्रेस नेता राम सुजान दिवेदी युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन एसडीओ दिलीप मिंज सरपंच जमुना प्रसाद ग्राम के पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।