स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी में प्रवेश हेतु निकाली गयी लॉटरी…..इतने छात्राओं के किस्मतों पर लगी मुहर…….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी, जिला- सूरजपुर (छ.ग.) में प्रवेश वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा पहली से बारहवीं तक छात्र, छात्राओं के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से 31 मई 2022 को संपन्न की गयी द्य मंगलवार को स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी में चयन समिति की बैठक आहूत कर सभी रिक्त पदों की भर्ती का चयन सूची तैयार कर विद्यालय में चस्पा किया गया हैं द्य विद्यालय में प्रवेश हेतु कुल 361 फॉर्म (297 ऑनलाइन 64 ऑफलाइन) प्राप्त हुए थे जिसमें पात्र छात्र, छात्राओं की सूची अलग कर कक्षा पहली में कुल 50 सीट तथा कक्षा दूसरी से नवमी तक सभी कक्षाओं में 10 सीट के लिए भर्ती प्रकिया पूरी की गयी एवं चयनित छात्र, छात्राओं की सूची विद्यालय के सुचना पटल पर चस्पा कर दी गयी हैं, जिसे विद्यालय में उपस्थित होकर देखा जा सकता हैं द्य जबकि कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं में जितने आवेदन आये थे सभी का चयन किया गया हैं द्य सभी चयनित छात्र, छात्राओं के अभिभावक अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ एक नग छायाप्रति व 4 पासपोर्ट साइज फोटो 05 जून 2022 तक जमा कर सकते हैं, उसके पश्चात प्राप्त दस्तावेज स्वीकार नही किये जायेंगे ।

. इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य श्री जे. पी. साय (विकास खंड शिक्षा अधिकारी), अवधेश गुर्जर, शिवबालक यादव, दानी प्रसाद पाण्डेय, लवकेश गुर्जर, रविशंकर गुर्जर, कुंजलाल यादव, राजेश प्रसाद पाल, शंकर सिंह नेताम , रामगुलाब सिंह , राजेंद्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह राठिया, अभिषेक कुमार जी (एचएम मिडिल), आशा कृष्टि एक्का (एचएम प्राइमरी), रवि कुमार पाण्डेय (सहायक ग्रेड-02) व विद्यालय के सभी स्टाफ एवं सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहें।