साहब :बड़े व्यापारियों पर कब करेंगे कार्रवाई छोटे व्यापारी आपके नजर पर पहले हो जाते शिकार ये अभियान माने या वाहवाही…..

 

* सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अवैध खरीद-फरोख्त पर कार्यवाही जारी.

* बिश्रामपुर पुलिस थाना एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा छोटा हाथी वाहन से 11 बोरी चावल जब्त.

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर/  ग्राम पंपापुर निवासी हरकेश प्रसाद साहू द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित चावल एवं चना की अवैध खरीदी, बिक्री कर छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 29 एडी 5738 से परिवहन किया जाना पाया गया। व्यापारी के द्वारा यह चावल ग्रामीण राशन कार्ड धारको से खरीदा जाना बताया गया। जिसमें से चावल 6 क्विंटल 72 किलो, चना 19 किलो जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 14682 रुपये को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के उल्लंघन करना पाया जाने पर वाहन सहित खाद्य सामग्री खाद्य निरीक्षक द्वारा जब्त किया गया। जब्त वाहन पुलिस थाना बिश्रामपुर की अभिरक्षा में दिया गया। ये इनका प्रेस विज्ञप्ति कहती है।

* आखिर खाद्य विभाग के अधिकारी बड़े गल्ला व्यापारी पर क्यों नहीं करते कार्यवाही.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में खाद्य विभाग एक अभियान चलाया है अच्छी बात है चलानी भी चाहिए लेकिन छोटे छोटे व्यापारियों पर कार्यवाही कर खाद्य विभाग खानापूर्ति कर रहा है और मीडिया में वाहवाही लूट रहा है जबकि सूरजपुर जिले व नगर में बड़े-बड़े गल्ला व्यापारी राशन दुकान की चावल चना खरीदते हैं ये चीज खाद्य विभाग को भी मालूम है इन गल्ला व्यापारी की ऊंची  पहुंच होने के कारण उन पर कार्रवाई करने में खाद्य विभाग के अधिकारियों के हाथ पाव फुलते है अगर आपने अभियान चलाया है तो बेशक चलाइए लेकिन बड़े बड़े गल्ला व्यापारी पर पर भी कार्रवाई करें ताकि लोगों में अच्छे मैसेज भी जाए बाकी आपको अगर वाहवाही लूटना ही है तो छोटे व्यापारी आपकी नजर में पहले हैं दिखते हैं बड़े गल्ला व्यापारी आपके नजर मैं नहीं दिखते हालांकि अब ये आने वाला समय ही बता पाएगा कि खाद्य विभाग इन पर कार्यवाही कब करता है शुक्रिया