राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ हितग्राहियों को राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा एवं मुआवजा वितरण भी किया गया….

राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ हितग्राहियों को राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा एवं मुआवजा वितरण भी किया गया….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी तथा सचिव महोदया के निर्देशानसार तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सिर्फ मामलो को कम करना नहीं बल्कि सामाजिक कार्यक्रम जिसमें लोगों को लाभ हो यह भी इसका उद्देश्य है। पक्षकारों को समझाया गया कि राजीनामा करने पर किसी की हार नहीं होती बल्कि दोनों पक्षकार की जीत होती है दोनों पक्ष संतुष्ट होकर घर जातें है। इसलिए पक्षकारों व आमजनों को सलाह दी जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निराकरण करायें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर के साथ हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया। वन अधिकार पट्टा वितरण तथा मुआवजा वितरण भी किया गया। शिविर के प्रारंम्भ में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल के द्वारा उपस्थित समस्त पक्षकारों, वृध्दजनों एवं दिव्यांगों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं समस्याओं के बारे में रूबरू हुए। साथ ही शिविर में आय हितग्राहियों को शरबत, निम्बु पानी, नास्ता वितरण किया गया। लोक अदालत शिविर में 76 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य न्यायलय में लंबित प्रकरणों जैसे- परिवारिक मामले मोटर दुर्घटना, अपराधिक मामले, राजस्व न्यायलयों में आय, जाति, सीमांकन एवं नामांतरण, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, बटवारों से संबंधि मामले इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर अधिक स अधिक प्रकरण निराकरण किये गए। जिसमें प्रि- लिटीगेशन के 127 एवं पेंडींग 59 तथा राजस्व विभाग में 74 प्रकरण का निराकरण किया गया ।
इस दौरान आलोक कुमार अग्रवाल अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर, दीपक निकुंज एसडीएम, सुरेन्द्र कुमार पैंकरा तहसीलदार, अधिवक्ता हरिहर प्रसाद यादव, केएन यादव, अखण्ड यादव एवं  भूषण कुजुर सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिधारक अधिवक्ता श्रीमती कंचनलता कुशवाहा, पीएलव्ही नेहा कुशवाहा,  अधिवक्ता जे.बी. पटेल, जे. पी. केसरी तथा अन्य सभी अधिवक्तागण के साथ बैंक विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत, वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर