रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आई युवती के साथ गैंगरेप, 24 घंटे के भीतर शंकरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….

रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आई युवती के साथ गैंगरेप, 24 घंटे के भीतर शंकरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने में प्रार्थीया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे घर में लड़का का 9 मई 2022 को शादी था। मेरे रिस्तेदार अपने नाबालिक लड़की के साथ आये थे शादी में बहुत भिड़ भाड़ था बहुत मेहमान थे डी.जे बज रहा था कि रात्रि करीब 3:00 बजे मेरी रिस्तेदार की नाबालिक लड़की पीडिता मेरे पास आकर रोते हुए बतायी कि 2:00 बजे करीब में पेशाब करने बाड़ी तरफ गई कि पीछे से गांव के 2 लड़के नीलेश कुमार पिता बौधेराम जाति उरांव उम्र 18 वर्ष 11 माह एवं दूसरा आरोपी करण टोप्पो पिता जगेश्वर टोप्पो जाति उरांव उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी ग्राम जरहाडीह थाना शंकरगढ आये उसी समय लाईट कट गया और अंधेरा का फायदा उठाकर मेरा मुह को बंद करके दोनो उठाकर खेत तरफ ले गये। डीजे बजने लगा तो मैं हल्ला कि तो कोई नहीं सुना फिर दोनों लड़के खेत में ले जाकर मुझे जमीन में पटककर जबरन नीलेश पहले मेरे साथ गलत काम किया और फिर नीलेश हाथ को पकड़ा तो करण मेरे साथ जबरन गलत काम किया है और दोनों बोल रहे थे कि किसी को कुछ बोलोगी या बताओगी तो तुमको जान से मार कर फेंक देगें बोले फिर वहां से दोनो भाग गये फिर मैं किसी तरह से वहां से घर आयी हुं। रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा 376 (घ), 506, पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 कायम कर विवेचना में लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक को सूचना दिया गया। मामला नाबालिक पीडिता के साथ गैंगरेप का होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता को टीम बनाकर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर गैगरेप के दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में अमित गुप्ता थाना प्रभारी शंकरगढ, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर, आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी, संतोष चौहान, राजेन्द्र साय, महिला आरक्षक ललिता तिवारी शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर