अब लोगो को दफ्तर का चक्कर लगाए बिना घर बैठे मिलेंगे कई प्रमाण पत्र : बघेल

* नगर निगमो में मुख्यमंत्री मितान योजना की हुई शुरुआत.

अम्बिकापुर

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने रविवार को निवास कार्यालय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से हमर सरकार हमर द्वार के तर्ज पर अम्बिकापुर सहित प्रदेश के 14 नगर निगम में मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने टोल फ्री नंबर 14545 भी लांच किया। इस योजना के अंतर्गत अब नगर निगम क्षेत्र के लोगो को सरकारी दफ्तर का चक्कर नही काटना पड़ेगा। मितान घर आकर दस्तावेज ले जाएंगे और प्रमाण पत्र बनाकर छोड़ जाएंगे । वर्तमान में 13 सेवाओ के लिए मितान काम करेंगे जिसे भविष्य में और विस्तारित किया जाएगा। हितग्राही टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर मितान के आने का समय निर्धारित करेंगे। निर्धारित समय पर मितान हितग्राही के घर पहुंच कर जरूरी दस्तावेज लेकर लोकसेवा केंद्र में अपलोड कराएंगे जब प्रमाण पत्र बन जायेगा तो हितग्राही के घर पहुंचा दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को 50 रुपए शुल्क देना होगा। इस अवसर पर गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहु, राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेलमंगई डी. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोगो को सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। अभी 14 नगर निगम में शुरुआत हुआ है जिसे आने वाले समय मे सभी नगरीय निकायों तक विस्तरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से लोगो को जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सहित 13 प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तर नही जाना पड़ेगा घर बैठे ही मिल जाएगा।  वृद्ध, दिव्यंगों व बीमार व्यक्तियों के लिए यह योजना अधिक उपयोगी होगा।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है जहां नागरिकों को घर बैठे नागरिक सुविधायें दी जा रही है। मुख्यमंत्री शहरी  स्लम स्वास्थ्य योजना की तरह ही मुख्यमंत्री मितान योजना भी लोगो को घर पहुंच सेवा देगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय नही आना पड़ेगा केवल टोल फ्री नंबर पर कॉल कर मितान को दसतावेज और निर्धारित शुल्क देना होगा।
कार्यक्रम में अम्बिकापुर के स्वान केंद्र से महापौर डॉ अजय तिर्की, कलेक्टर  संजीव कुमार झा, नगर निगम आयुक्त  विजय दयाराम के सहित अन्य  अधिकारी जुड़े थे।