यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले के स्कूली बसों का किया निरीक्षण, जिले में संचालित 30 स्कूली बसों के चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण….

यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले के स्कूली बसों का किया निरीक्षण,
जिले में संचालित 30 स्कूली बसों के चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के  निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन में यातायात एवं परिवहन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामंजस्य स्थापित कर जिला शासकीय हाई स्कूल मैदान में वाहन एवं वाहन चालक परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें जिले में संचालित कुल 30 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। वाहनों में सुरक्षात्मक उपकरण जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन उपकरण की जांच की गई एवं स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा चालक परिचालकों का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करने वाहन चालकों को समझाइस दी गई। वाहन चालकों को निर्धारित गणवेश धारण कर वाहन चलाने एवं वाहन संबंधित दस्तावेजों को अपने पास रखना को शराब सेवन या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वहां नहीं चलने यातायात प्रभारी द्वारा समझाइस दिया गया। स्कूल बसों में ड्राइविंग की सूचना हेतु संस्था प्रभारी का मोबाइल नंबर बस में बड़े- बड़े अक्षरों में अंकित करने निर्देशित किया गया। स्कूली बसों के चालकों को परिचालकों का स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा बीपी शुगर आई टेस्ट किया गया एवं  समाधान हेतु दवाइयां दी गई। यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुये वाहन चलाने और स्कूलों बच्चों से अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी प्रशांत सिंह, जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव, यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक अनिल दुबे, प्रधान आरक्षक बूटन सिंह, आरक्षक नरेंद्र यादव, कुमार सानू, सिकंदर, सैनिक जयप्रकाश को एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं स्कूल बस संचालक उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर