नए सेवाकेंद्र खुलने पर कोतबा में आध्यात्मिक ज्ञान को जन जन तक आसानी से पहुँचा सकेंगे….

कोतबा✍️ जितेन्द्र गुप्ता

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नए सेवा केंद्र सी एम पी कालोनी , हाई स्कूल पारा , तपकरा रोड – कोतबा में खोलने के उद्घाटन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के ईश्वरीय परिवार के भाई बहनों द्वारा नगर में भगवान शिव का संदेश देते हुए रैली निकाली गई जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनें कलश , झंडा लेकर नगर भ्रमण कर नए केंद्र में पहुँचे तत्पश्चात ब्रह्माकुमारीज रायगढ़ एवम जशपुर के प्रभारी बी के चित्रा बहन जी द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया जिसमें सारंगढ़ के संचालिका बी के कंचन बहन , रायगढ़ के सह संचालिका बी के राधिका बहन , जशपुर के संचालिका बी के सरिता बहन , कुनकुरी के संचालिका बी के भारती बहन , लैलूंगा के संचालिका बी के मुन्नी बहन , पत्थलगांव के संचालिका बी के नीलू बहन , खरसिया के संचालिका बी के माधुरी बहन , डभरा के संचालिका बी के बेबी बहन तथा बी के भुनेश्वरी बहन , बी के अहिल्या बहन , बी के उषा बहन एवम स्थानीय ब्रह्मावत्स भी रहे । नए सेवाकेंद्र शुभारंभ के अवसर पर सेवा केंद्र के प्रांगण में ही द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु झांकी सजाया गया है।

जो कि 14 अप्रैल से 21 अप्रेल प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक एवम संध्या 5 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन देख सकेंगे । सायंकालीन चैतन्य देवियों के झांकी का भी कार्यक्रम रखा हुआ है साथ ही 15 अप्रैल से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक राजयोग शिविर का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है सभी कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है । नए सेवाकेंद्र खुलने पर कोतबा नगर पंचायत में आध्यात्मिक ज्ञान को जन जन तक आसानी से पहुँचा सकेंगे जिससे वातावरण भी पवित्र बनेगा ।कोतबा नगर के समस्त श्रद्धालुजन एवम आस पास के सभी ग्रामवासियों श्रद्धालुओं को सभी कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु सदर आमंत्रित है ।