17 अप्रैल दिन बुधवार को निकलेगी रामनवमीं की भव्य शोभायात्रा श्री राम नवमीं महोत्सव समिति के सदस्य जोरशोर से तैयारी में जुटे…..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

17 अप्रैल दिन बुधवार को निकलेगी रामनवमीं की भव्य शोभायात्रा श्री राम नवमीं महोत्सव समिति के सदस्य जोरशोर से तैयारी में जुटे

17 अप्रैल दिन बुधवार को बाजे गाजे और डीजे की धुन में रामनवमीं की भव्य शोभायात्रा निकलेगी जिसका शुभारंभ श्री सत्यनारायण मन्दिर से  होगा बुधवार को शाम के 4 बजे बड़े धूमधाम के साथ रामनवमी की झांकी तीनो मार्गो के लिए निकलेगी  श्री राम नवमीं महोत्सव समिति पत्थलगांव के सदस्य रामनवमी के लिए अपनी तैयारी में लगातार लगे हुए है। और वे अपनी तैयारी को मूलरूप दे रहे है।

श्री राम नवमीं महोत्सव समिति पत्थलगांव के श्याम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की श्री रामनवमी की जुलूस भब्य होगी शहर के तीनों मार्गो से पूरे साज सजावट के साथ तरह तरह के वाहनों में श्री राम जि की झांकी निकलेगी इस कार्यक्रम में हाई क्वालिटी डीजे सिस्टम क्रेन डीजे, महाकाली झाँकी बंगाल,अघोरी झाँकी दिल्ली ,बाहुबली हनुमान दिल्ली जामवंत वानर ,सेना झाँकी मेरठ, राधाकृष्ण झाँकी वृंदावन, सीताराम झाँकी कोलकाता और लाइभ भजन दुलदुल झाँकी मध्यप्रदेश महाकाल डमरु दल उज्जैन राम लक्ष्मण सेतु पुल निर्माण वानर सेना की चलित झाँकी दुर्ग व बनारस के पण्डितो के द्वारा इंदिरा चौक में श्री राम जी की महाआरती 17 अप्रैल को रात्रि 8 बजे एवं महाभण्डारा रात्रि 8:30 बजे होगा

रामनवमी त्यौहार के लिए शहर वासी भी काफी उत्सुक देखे जा रहे है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के रामनवमी की झांकी की तैयारी जिस तरह से की जा रही है उससे ये प्रतीत हो रहा है।कि इस वर्ष की रामनवमी की झांकी भब्य होगी

श्री राम नवमीं महोत्सव समिति पत्थलगांव ने शहर के सर्व ब्राह्मण समाज राजपूत क्षत्रिय समाज, अग्रवाल समाज, रौनियार समाज, अघरिया समाज, गुप्ता समाज, साहू समाज, सर्व हिन्दू समाज, सिख समाज, छठ पूजा भोजपुरी समाज, एव अन्य सभी समाज, बाजार पारा दुर्गा पूजा उत्सव समिति, नवोदय दुर्गा पूजा समिति, म्हारी दुर्गा उत्सव समिति, मातु दुर्गा पूजा उत्सव समिति, भगवती दुर्गा पूजा उत्सव समिति, शारदा मंदिर दुर्गा पूजा समिति, एवं समस्त गणेश पूजा उत्सव समिति इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। साथ ही महिलाएं भी सभी आयोजनों में सादर आमंत्रित है।