बैनर व फ्लैक्सी लगाकर मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने किया जा रहा जागरूक, स्वीप अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम….

बैनर व फ्लैक्सी लगाकर मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने किया जा रहा जागरूक,

स्वीप अंतर्गत किया जा रहा विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाताओं को मतदान के लिये स्वीप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमे महिलाएं, पुरूष, युवा वर्ग इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। महिलाओं द्वारा गांव भ्रमण कर पोस्टर, बैनर, दिवार लेखन, रंगोली, सामूहिक मतदाता शपथ, रैली जैसे कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को निर्भीक होकर स्व-विवेक से मतदान करने, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारें में भी जानकारी दी जा रही है। जिससे हर वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बन अपने अधिकारों का प्रयोग करें। इसी प्रकार सभी विकासखण्ड स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के नेतृत्व में जनपद पंचायत राजपुर के सभी ग्राम पंचायतों में चौक-चौराहे, ग्राम पंचायत भवन, शासकीय भवनों में चुनाव का पर्व, देश का गर्व केे तहत् मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के बैनर व फ्लैक्सी लगाकर मतदाताओें को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 

 

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर