फर्जी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, और लोगों के भी शामिल होने की आशंका पुलिस की जांच जारी….

फर्जी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, और लोगों के भी शामिल होने की आशंका पुलिस की जांच जारी….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में फर्जी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने कम्प्यूटर दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एक एप के माध्यम से प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टरों के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करता था। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और इस मामले में और भी आरोपियों के गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है। दरअसल वाड्रफनगर बीएमओ के संज्ञान में फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला आया था जिसके बाद बीएमओ डॉ शशांक गुप्ता ने इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बसन्तपुर थाने के वाड्रफनगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने वाड्रफनगर में कम्प्यूटर दुकान का संचालन करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक कंप्यूटर, कलर प्रिंटर तथा लैपटॉप जप्त किया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है वही इस मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर