विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पे सेंट जेवियर्स इंग्लिस मिडियम स्कूल के म्युजिकल बेंड से किया गया शानदार स्वागत….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकाप्टर से पहुंचे।

हेलीपैड से सीधे कार्यक्रम स्थल में पहुचे मुख्यमंत्री बनने के बाद पत्थलगांव प्रथम आगमन हुवा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के म्युजिकल बैंड से मुख्यमंत्री का शानदार स्वागत किया गया

विधानसभा स्तरीय भाजपा सम्मेलन के मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय, रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पत्थलगांव की विधायक श्री मति गोमती साय लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कृष्ना राय, जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवशंकर साय पैंकरा, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय , जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल, ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया, डॉक्टर बीएलभगत, समेत रायगढ़-जशपुर जिले के भाजपा के नेता-कार्यकर्ता जिसमे महिला भी शामिल रही


मंच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया बारी बारी से 8 मंडल के कार्यकतावो ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया


प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पिताजी ने छतीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने अपनी मुछ को दांव में लगा दिया था तब आप सभी ने हमे भरपूर प्यार दिया था जिसका मैं जीवन भर कृतज्ञ रहूंगा हमारे बीच जमीन से निकल कर आज मुख्यमंत्री जैसे प्रमुख पद पे विष्णुदेव साय आसीन है जो हर तबके के ख्याल रख रहे है। सबका साथ सबका विकास केंद्र के वादे को निभा रहे है।
विधायक गोमती साय ने कहा कि मुझे विधानसभा में आप सभी ने भरपूर प्यार दिया है। और अब फिर से हमारे विधानसभा से राधेश्याम राठिया को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर दिल्ली भेजना है। हमारा देश का एक एक नागरिक का सम्मान हो रहा है और विदेशों में सम्मान बढ़ रहा है। आप सभी को छतीसगढ़ राज्य में खुभ जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा हम लोकसभा चुनाव के बाद हर गाँव हर शहर के लिए अच्छी और बेहतर योजना लाकर देगे जिसका सभी को लाभ मिलेगा
विधानसभा स्तरीय भाजपा सम्मेलन के मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय, रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पत्थलगांव की विधायक श्री मति गोमती साय लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कृष्णा राय, शिवशंकर पैंकरा, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय समेत रायगढ़-जशपुर जिले के नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे


मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय ने कहा कि मैं पत्थलगांव से विधायक का चुनाव लड़ा हूँ लेकिन आज दिख रहा है कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं आमसभा है क्योंकि आप लोगों की संख्या देखकर लग रहा है कि इस चुनाव में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। मेरा सौभाग्य था कि उनके पहले कार्यकाल में मुझे राज्यमंत्री बनने का मौका मिला उन्होंने पहला पांच साल गरीबों के लिए काम किया। शौचालय,उज्ज्वला योजना, जनधन खाता खोलने जैसे अनेक काम किए। 2014 में अकेले बीजेपी को 282 और 2019 के चुनाव में 303 सीट अकेले भाजपा को मिला । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भब्य राममंदिर बना,कश्मीर से धारा 370 हटाए, सीएए लागू किया और ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का प्रभाव इतना ज्यादा बढ़ाया कि विष्व के प्रमुख देशों के प्रमुख मोदी से हाथ मिलाने के लिए आगे आते हैं। यह हर भारतवासी का सौभाग्य है की जिन देशों में भारत देश को अलग नजरिया से देखा जाता था। वही आज नरेन्द्र मोदी के आने के बाद भारत देश को एक सम्मान के नजरिए से देखा जाता है पीएम मोदी ने भारत देश का गौरव बढ़ाया है। जो हर भारतवासी के लिए बड़े गर्व की बात है।


2014 में जशपूर से आप लोगो ने 1लाख से ज्यादा वोट से हमे आगे किया था लगता है वो रिकार्ड इस बार टूटने वाला है आप सभी के यहां उमड़ी भीड़ को देख कर ये लगने लगा है। मैं यहां पे उपस्थित ज्यादातर लोगों को नाम से पहचानता हु पर समय कम है। पहले बॉर्डर में हमारे जवानो के साथ ज्यादती होती थी सर कलम तक कि घटना को अंजाम दे दिया करते थे पर जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से आब तक बॉर्डर में किसी तरह की उपद्रव करने की किसी की हिम्मत नही है। हमने उनके घर मे घुस कर एयर स्ट्राइक किये है। हमारे हर सैनिक की आन बान और शान के खातिर देश की सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ लगा दिए हमारा पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्रवाई देख चुका है।उसने अभिनन्दन को ससम्मान भारत को वापस लौटाया। हम अब विश्व के आर्थिक मोर्चे पर 11 वें नम्बर से 5 वें नम्बर पर पहुंच गए हैं। हमारे रायगढ़ लोकसभा के प्रत्याशि राधेश्याम राठिया है इन्हें ज्यादा वोट से जिताकर केंद्र में मोदी सरकार को मजबूती दे ये एकदम सरल और सेवाभाव के ब्यक्ति है गाँव के किसान है बड़े गोटिया है। मैं इनके घर में बासी खाया हूँ।राठिया सरपँच से लेकर जिला पंचायत तक पार्टी के प्रति धैर्यवान रहकर काम करते रहे। राधेश्याम छर्राटाँगर गांव के गौंटिया हैं। जिन्हें तीसरे चरण के मतदान में अधिक से अधिक वोटों से 7 मई को जिताये


सीएम ने कांग्रेस के पिछले शासनकाल पर वादाखिलाफी का अनेक आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। 2023 में इसलिए भूपेश बघेल को जनता ने उखाड़ पेखा उन्होंने कहा कि दारू, कोयला जैसे घोटाले की बात की जिसमे इनके हितैषी जेल के सलाखों के पीछे हैंउन्हें जेल में मच्छड़ काट रहे है। महादेव एप्प पर सट्टाबाजी कराने के लिए 508 करोड़ लेने के मामले में भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज है।


चरणदास महंत के बारे में बताते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिन्होंने मोदी का सिर फोड़ने के लिए भूपेश बघेल के समर्थन में वोट मांगा,जो काफी निंदनीय है और इसका बदला लेना है। इस बार छग में कांग्रेस को खाता खोलने नहीं देंगे प्रदेश के 11 के 11 लोकसभा सीटों में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाना है। कार्यक्रम के दौरान सत्तू महाराज के भाई समेत कई कट्टर कांग्रेसी भाजपा को समर्थन देते हुवे भाजपा में शामिल हुए।