एक हफ्ते में दूसरी बार पत्थलगांव पहुचे पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह बैठकों का दौर जारी…..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव पहुचे पुलिस कप्तान होटल ढाबा, लाज संचालको के साथ थाने में की बैठक

पुलिस कप्तान एक हफ्ते में दूसरी बार पत्थलगांव पहुचकर होटल ढाबा, लाज संचालको के साथ थाने में की बैठक सुरक्षा के मद्देनजर सभी दिशा निर्देशों के पालन करने एवं बिना आइडेंटिटी के किसी भी अपरिचित लोगो होटल में लाज में रुकने नही देने कहा पत्थलगांव जशपूर ज़िले का महत्वपूर्ण शहर है। यहां किसी तरह की कोताही न बरतने की बात कही अगर होटल लाज संचालको के द्वारा किसी तरह की ढील देते हुए बाहरी लोगों को बिना पहचान पत्र के होटल में लाज में रुकने देते है तो पुलिस कारवाही करेगी बाहर से आकर रुकने वाले सभी लोगो की जानकारी रजिस्टर में लिखी जाए जिसे समय समय मे पुलिस जांच भी करेगी इस बैठक में एसडीओपी धुर्वेस जायसवाल एवं थाना प्रभारी एसडीओपी भानुप्रताप चन्द्राकर  के साथ पत्थलगांव के होटल ढाबा, लाज के संचालक मौजूद रहे।

पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते लाज में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया था उसी को लेकर सभी होटल लाज और ढाबा संचालको के साथ बैठक कर सभी दिशा निर्देश दिए गए है। लाज होटल में रुकने आने वाले लोगो की पहचान पत्र सबसे जरूरी है। बिना पहचान पत्र को कोई भी संचालक अपने यहां रुकने न दे मैं लगातार पत्थलगांव कि सभी जरूरी पहलुओ पे खुद नजर बनाए रखता हूं। यहाँ के लोगो को हर तरह की सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। स्थानीय प्रशासन के साथ अन्य बातों पे बैठक की जा रही है। आने वाले समय मे पत्थलगांव के लोगो को बेहतर पत्थलगांव बनते हुए देखा जा सकेगा। जिसमे क्षेत्र वासियों के सभी लोगो का प्रशासन के साथ सहयोग करने आगे आना होगा।