कलेक्टर ने की राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा, समय-सीमा के भीतर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें- कलेक्टर

कलेक्टर ने की राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा,
समय-सीमा के भीतर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें- कलेक्टर
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की, तथा नामांतरण एवं बंटवारा सहित राजस्व के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने को कहा। कलेक्टर  ने राजस्व प्रकरणों के ऑनलाईन पंजीयन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक रूप से पंजीयन करने तथा अद्यतन करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के प्राप्त आवेदनों को निश्चित अवधी में निराकरण कर जनसामान्य को लाभान्वित करें। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित तय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करने एवं जो प्रकरण समय-सीमा के बाहर के हैं उन्हें प्राथमिकता से पहले पूर्ण करने के साथ ही विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने तहसीलदारों को पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने विवादित/अविवादित नामांतरण, आधार प्रविष्टि, जाति प्रमाण पत्र आदि प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने ई-कोर्ट ऑनलाईन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में रहने वाले पहाड़ी कोरवा, पण्डों समुदाय के लोगों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के साथ करते हुए योजनाओं का लाभ देने को कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर