एसआरपीआर हॉस्पिटल का शांतिग्राम में लगा शिविर 40 से अधिक महिलाओं की हुई जांच….

 

 

सूरजपुर / नगर के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एसआरपीआर के द्वारा अदानी टाउनशीप के शांतिग्राम में स्री रोग विशेषज्ञ डॉ.वी.बी. सरणया के द्वारा महिला एवं स्वास्थ्य विषय को लेकर जागरूकता तथा महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर नि:शुल्क कैम्प व शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान 40 से अधिक महिलाओं की जांच करते हुए चिकित्सक डॉ. सरणया ने उनका उपचार किया। साथ ही महिलाओं में कैंसर के ज्यादा मरीज होने को ध्यान में रखते हुए पैप स्मेयर की जांच एवं स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान शांतिग्राम में महिलाओं से रूबरू होते हुए महिला चिकित्सक ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में जानकारी के अभाव में रोग बढ़ रहे हैं और बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज व लक्षण सामने आ रहे हैं। इसके लिए महिलाओं में होने वाली सरवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और अन्य पाये जाने वाले कैंसरों के लक्षणों के विषय में उनके उपचार के साथ उनके लक्षण व अन्य जानकारियों के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान एसआरपीआर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ के साथ प्रशिक्षित स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।