अवैध शराब विक्रय करने वालों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से रखे महुआ शराब एवं महुआ लाहन जप्त….

अवैध शराब विक्रय करने वालों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से रखे महुआ शराब एवं महुआ लाहन जप्त….

बलरामपुर ,,,, अब्दुल रशीद

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक नीरज कुमार साहू एवं अभिषेक कुमार राजवाडे के द्वारा ग्राम चित्तविश्रामपुर निवासी आनंद महंत के पास से अवैध रूप से रखे गये 6.5 लीटर महुआ शराब एवं 60 किलाग्राम महुआ लाहन तथा बलरामपुर निवासी अनुपा लकड़ा के पास से 18 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 90 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत् आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार सूर्यवंशी ने बताया है अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढ़ाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आबकारी अधिकारी ने बताया है कि अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।

 

 

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर