राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कुल 1873 प्रकरणों में से 801 प्रकरण का किया गया निराकरण….

राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, कुल 1873 प्रकरणों में से 801 प्रकरण का किया गया निराकरण….
बलरामपुर- वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सिविल न्यायालय वाड्रफनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुश्री मंजूषा टोप्पो के द्वारा किया गया। जिसमें प्रीलिटिगेशन प्रकरण तथा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का भी निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत वाड्रफनगर में 1873 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 801 प्रकरणों का निराकरण किया गया और 2 लाख 11हजार 154 रुपए की रिकवरी की गई। शिविर के दौरान राशन कार्ड का वितरण कर पक्षकारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य की जाँच एवं दवा वितरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सुश्री मंजूषा टोप्पो, अधिवक्ता जेपी केसरी, जन्मजय भाई पटेल, नेहा कुशवाहा सहित वन विभाग, नगर पंचायत, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर