09 मार्च 2024 को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन….

 

 

सूरजपुर/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देशन आगामी 09 मार्च 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन निर्धारित किया है। माननीय श्री गोविन्द नारायण जांगड़े, जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के अध्यक्षता में 01 मार्च को आगामी नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लंबित प्रकरण रखे जाने एवं निराकरण किये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ आज जिले में संचालित समस्त बैंक शाखा प्रबंधक, विद्युत विभाग के साथ दूसरी बार बैठक की गई। आगामी लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयोजित होंगें व पक्षकारों की सुविधा के लिए प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग दोनों मुख्य माध्यमों से मामलों में सुलह की सुविधा प्रदान की जाएगी। लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपसी विवाद के मामले, व्यवहार वाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित प्ररकण राजस्व प्रकरणों को रखे जायेगें। बैंक ऋण, बकाया बिजली बील, जल के बकाया देयकों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकारों को नियमअनुसार छूट के लिए पात्र होगें।