पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की सरगुजा वासियों से की अपील यातायात नियमों का करे पूरी तरह पालन नही तो सरगुजा पुलिस खड़ी है चौक चौराहों पे करने कारवाही….

सरगुजा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की सरगुजा के आम जनों से की अपील सड़को में चलने समय यातायात नियमो का करे पूरी तरह पालन नही तो पुलिस खड़ी है। चौक चौराहों पे करने कारवाही

पुलिस द्वारा तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही, कुल 80 प्रकरणों मे 40000/- समन शुल्क किया गया वसूल।

यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 37 प्रकरण दर्ज कर 21000/- समन शुल्क किया गया वसूल।
कल अभियान अंतर्गत कुल 117 प्रकरण दर्ज कर 61000/- रुपये की कि गई चालानी कार्यवाही।


सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे यातायात पुलिस टीम द्वारा तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 80 प्रकरण दर्ज कर 40000/- की चालानी कार्यवाही की गई एवं यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 37 प्रकरण दर्ज कर कुल 21000/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं, कल अभियान अंतर्गत कुल 117 प्रकरण दर्ज कर 61000/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई, सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लगातार कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें।