सरगुजा में कान फोडु बुलेट वाले हो जाये सावधान , असामाजिक तत्वों द्वारा बुलेट वाहन एवं खुली जीप आदि से बेतरतीब तरीके से वाहन चलाकर पटाके फोड़ने की सूचना प्राप्त होने पर सरगुजा पुलिस ने आसामजिक तत्वों को घेराबंदी कर पकडा की गई कारवाही…

सरगुजा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

आसामजिक तत्वों द्वारा कलाकेंद्र मैदान मे बुलेट वाहन और खुली जीप से स्टंट करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही।
स्टंट मे शामिल बुलेट वाहन एवं जीप की पहचान कर कार्यवाही करते हुए कुल 21000/- रुपये समन शुल्क वाहन मालिकों से किये गए वसूल।

दिनांक 24/02/24 को कलाकेंद्र मैदान में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बुलेट वाहन एवं खुली जीप आदि से बेतरतीब तरीके से वाहन चलाकर पटाके फोड़ने की सूचना प्राप्त होने पर सरगुजा पुलिस द्वारा तत्काल मौक़े पर पहुंचकर आसामजिक तत्वों की घेराबंदी की गई, यातायात पुलिस टीम द्वारा 01 बुलेट वाहन एवं 01 खुली जीप को चिन्हांकित कर सम्बंधित वाहन मालिकों के विरूद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए न्यायालयीन कार्यवाही की गई है, उपरोक्त वाहन मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही एवं न्यायालयीन प्रक्रिया के पश्चात कुल मिलाकर 21,000/- का समन शुल्क की राशि वसूल किया गया हैं, शेष वाहनों की पहचान की जा रही हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के साथ साथ उचित वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती है कि नाबालिको तथा बिना लाइसेंस धारी व्यक्तियों को वाहन ना देवे, यातयात के नियमो का पालन करें।