सी-विजिल एप्प संचालन हेतु जिला कंट्रोल टीम को दिया गया प्रशिक्षण…..

 

 

 

सूरजपुर/  आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं सी-विजिल एप्प के नोडल अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सी-विजिल एप्प एवं ई-एसएमएस एप्प के संचालन हेतु सी-विजिल जिला कंट्रोल टीम का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिया गया। जिसमें जिला कंट्रोल टीम सदस्यों को सी-विजिल एप्प एवं ई-एसएमएस एप्प के विभिन्न विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में रोहन कुमार सिंह डीआईओ, एन.आई.सी. उमेश सिंह आयाम सहायक प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर एवं मोहितेश्वर साहू ई.डी.एम. द्वारा सी-विजिल एप्प संचालन हेतु नियुक्त जिला कंट्रोल टीम को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

सी-विजिल एप्प एक उपभोक्ता अनुकूल एंड्रॉइड एप्लिकेशन है, जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग उपचुनाव, विधानसभा, संसदीय निर्वाचनों की अधिसूचनाओं की तारीख से उल्लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की विशिष्टता यह है कि यह केवल लाइव फोटो, वीडियो और ऐप के भीतर से ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि फ्लाइंग स्क्वॉड को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके।