अंजुमन कमेटी गुलशने सेराजिया प्रतापपुर व रजा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर ने मुख्यमंत्री के नाम  सौंपा ज्ञापन  मासूम रिशु के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने कि मांग…

 

 

*  अंजुमन कमेटी गुलशने सेराजिया प्रतापपुर व रजा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर ने मुख्यमंत्री के नाम  सौंपा ज्ञापन  मासूम रिशु के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने कि मांग…

प्रतापपुर /अंजुमन कमेटी गुलशने सेराजिया प्रतापपुर व रजा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर मासूम रिशु के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने कि मांग कि है।

ज्ञात हो कि प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी अशोक कश्यप के 10 वर्षीय पुत्र रिशु कश्यप का उसके पड़ोस में रहने वाले विशाल ताम्रकार व शुभम सोनी ने 29 जनवरी की शाम अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद वे उसे बाइक पर बैठाकर करसी के प्रेममारा जंगल में ले गए थे। ज्यादा शाम होने पर छात्र ने घर चलने की जिद की तो आरोपी विशाल ताम्रकार ने सिर पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद बाइक से पेट्रोल निकालकर दोनों ने पत्थर के खोह में उसका शव जला दिया था।
तथा वारदात के 2 दिन बाद जाकर विशाल ताम्रकार ने उसके शव के जले अवशेषों को बिखेर दिया था ताकि किसी को कुछ पता न चल सके। इसके बाद आरोपियों ने 8 फरवरी को अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित लटोरी के पास एक व्यक्ति को मोबाइल लूट ली थी। लूट की मोबाइल से उन्होंने छात्र के पिता को फिरौती के लिए कॉल किया था, और काल में अपने आप को किसी धर्म विशेष का व्यक्ति होना बताया था व व आरोपियों ने धमकी भरा पत्र मे धार्मिक भाषा का प्रयोग किया था ,जिससे धार्मिक तनाव फैलाने व सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली बात की थी और अपने आप को किसी एक धर्म समुदाय का युवक होना बताया था। अपराधियों के इस घिनौने कृत्य से मुस्लिम समुदाय में भी काफी रोश है, व समुदाय के रजा यूनिटी फाउंडेशन, और अंजुमन कमेटी गुलशने सेराजिया अहले सुन्नत प्रतापपुर की

ओर से अनुविभागी अधिकारी ( रा.) के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें मासूम रिशु के हत्यारे को सामाजिक व धर्मिक तनाव फैलाने के एवज में हत्यारों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । और कहा की हत्यारों के इस कृत्य का रजा यूनिटी फाउंडेशन,व गुलसने सेरजिया अहले सुन्नत प्रतापपुर घोर निंदा करता है, व कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है, ताकि प्रतापपुर के सदभावना व भाईचारा को दुबारा कोई व्यक्ति खराब करने की हिमाकत न कर सके । इस अवसर पर प्रतापपुर के काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित थे।