पशु तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, दो पिकप वाहन से झारखंड की ओर ले जा रहे थे मवेशियों को….

पशु तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार, दो पिकप वाहन से झारखंड की ओर ले जा रहे थे मवेशियों को….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के पस्ता थाना पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिकप वाहन से झारखंड की ओर ले जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यावाही करने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन पर गौ तस्करी के संबंध में थाना पस्ता में दो पीकप द्वारा मवेतियों को क्रूरता पूर्वक लोड कर झारखंड तरफ ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से पस्ता फारेस्ट बेरियर के पास रोका गया। पीकप क्रमांक JH 03 AK 2428 में 05 नग भैसा एवं पीकप क्रमांक JH 03 AH 4225 में 02 नग बैल, 02 नग भैसा एवं 01 भैंस व बच्चा ठूंसकर भरा हुआ पाया गया। जिसमें आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा पिता फूलचंद विवकर्मा 30 वर्ष निवासी सोनपुरवा थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड, जबीउल्ला अंसारी पिता उस्मान अंसारी 40 वर्ष निवासी मानपुर थाना रंका जिला गड़वा झारखंड, इंतखाब अंसारी पिता मो. महबुब अंसारी 22 वर्ष निवासी मानपुर थाना रंका जिला गड़वा झारखंड, मनोज राम पिता गसाद राम भुईहर 23 वर्ष निवासी मानपुर थाना रंका जिला गड़वा झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के द्वारा ग्राम आरा से मवेशी लोड कर झारखंड बूचड़खाना ले जाया जा रहा था।
इस कार्यावाही में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अनिल पाण्डेय, बसंत तिर्की, ओमप्रकाश सिदार, आरक्षक रोहित टोप्पो, प्रविन्द्र कुजूर, रामसाय आयाम एवं पस्ता के ग्रामीण शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर