पिकप वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, वाड्रफनगर चौकी पुलिस की कार्यवाही….

पिकप वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, वाड्रफनगर चौकी पुलिस की कार्यवाही….
बलरामपुर- वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दोपहर में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के जिला बैढ़न होते हुये चपकी, बभनी, धनवार, बसंतपुर के रास्ते से वाड्रफनगर की ओर एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकप क्रमांक UP 64 BT 3738 में अवैध रूप से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब व वियर बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी वाड्रफनगर द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को सूचित कर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर स्टॉफ के साथ बस स्टैंड वाड्रफनगर पहुंचे तो पिकप वाहन का चालक पुलिस की गाड़ी को कट मारते हुए भागने लगा। जिसका पीछा करने पर रजखेता के रास्ते सिविल अस्पताल वाड्रफनगर के पास वाहन की घेराबंदी की गई। पिकप चालक से पुछने पर अपना नाम रमजान अंसारी पिता बकरीदन अंसारी उम्र 27 वर्ष ग्राम महेवा का रहने वाला बताया जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अपना नाम रहमान पिता बकरीदन अंसारी उम्र 20 वर्ष ग्राम महेवा का बताया। पिकप वाहन की तलाशी लेने पर 33 नग भूरे कार्टून में गोवा व्हीस्की प्रत्येक कार्टून में 50 शीशी प्रत्येक शीशी 180 एमएल कीमती 110 रू0 कुल 1650 शीशी, कुल 297000 एमएल, कुल कीमती 1,81,500 रुपए, एक भूरे रंग के कार्टून में डबल रिचार्ज कम्पनी का व्हीस्की प्रत्येक कार्टून में 50 नग प्रत्येक नग 180 एमएल कीमती प्रत्येक नग 150 रुपये कुल 150 नग, कुल 9000 एमफूल, कुल 7500 रुपये मिला। आठ नीले कार्टून में ली माउन्ट प्रीमियम कंपनी का वियर प्रत्येक कार्टून में 24 नग केन, प्रति केन 500 एमएल, कीमती प्रति केन 120 रुपये कुल 192 नग, जुमला 96,000 एमएल कुल कीमती 23,040 रुपये जबकि पीकप के केबिन वाले हिस्से  में सीट पर 02 भूरे रंग के कार्टून में डबल रिचार्ज कम्पनी का व्हीस्की प्रत्येक काटूर्न में 50 नग प्रत्येक नग 180 एमएल कीमती प्रत्येक नग 150 रुपये कुल 100 शीशी कुल 18000 एमएल कुल कीमती 15000 रुपये में रख हुआ था। जप्त शराब व वियर की कुल कीमत 2,27,040 रुपये बताई गई है। आरोपी रमजान तथा रहमान के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजी बात करते हुए गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर