शिक्षा मंत्री ने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल वाड्रफनगर का किया निरीक्षण, विद्यालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के दिये निर्देश….

शिक्षा मंत्री ने स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल वाड्रफनगर का किया निरीक्षण,
विद्यालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के दिये निर्देश….

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री टेकाम ने स्कूल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यालय के अध्यापन कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, बॉयोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री लैब तथा लाईब्रेरी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में चल रहे निर्माण एवं रंग-रोगन के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार, वनमण्डाधिकारी विवेकानन्द झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल कुमार महाराणा, तहसीलदार सुरेन्द्र पैंकरा, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक रामप्रकाश जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ललित पटेल उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर