शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में मनाया गया ‘वीर बाल दिवस’, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने वर्चुअल रुप से जुड़े, साहिबजादों के बलिदान और शहादत को किया नमन….

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में मनाया गया ‘वीर बाल दिवस’,

कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने वर्चुअल रुप से जुड़े, साहिबजादों के बलिदान और शहादत को किया नमन

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले उत्कृठ छात्र हुए सम्मानित

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

26 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के अनुरूप श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के शहादत के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा “वीर बाल दिवस” कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जयसवाल जिला अध्यक्ष भाजपा जिला बलरामपुर एवं विशिष्ट अतिथि भानु प्रकाश दीक्षित उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, दीनानाथ यादव महामंत्री भाजपा जिला , दिलीप सोनी मंडल अध्यक्ष भाजपा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान जिले के नवनिर्वाचित विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने वर्चुअल रुप से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया ।उन्होंने वीर बाल दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमें अपने देश धर्म अपने बड़े बुढो गुरु जनों के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शिक्षक व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे इसी दौरान वीर बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाषण, कविता, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर के छात्रों द्वारा स्वागत गान व अरदास गीत प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा अपने कर कमलों से सम्मानित भी किया गया एवं अपने उद्बोधन में कार्यों को सच्ची श्रद्धा व लगन के साथ करने की सीख दी गई कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया । भानु प्रकाश दीक्षित ने बच्चों को सफलता के लिए आने वाले बाधाओं को ध्यान न देते हुए निरंतर मेहनत करने की सिख कहानी के माध्यम से दिया गया ।
इस अवसर पर भारी मात्रा में बलरामपुर भाजपा के वरिष्ठ जन एवं नागरिक गोपाल कृष्ण मिश्रा , विनय यादव , अजीत सिंह , छोटेलाल गुप्ता, बिहारी पाल, संतोष चौरसिया, अंश सिंह, गिरजानंद पाठक, मुकेश गुप्ता सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर