गांव की एक छोटी बच्ची ने लिखी किसानों की हरियाली पर कविता हर कोई कर रहे प्रशंसा….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सुरजपुर / जिले के एक छोटे से गांव भुनेश्वरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा श्वेता रवि ने एक कविता की रचना की है जो कि किसान की खुशहाली और हरियाली की बात कविता में कहीं श्वेता की यह कविता लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों ने इसे खूब सराहा है।

किसान की खुशहाली हरियाली

हरियाली,हरियाली,हरियाली है छाईं।।….2

चारों दिशाओं में देखो,धान की फसल है लहराई।
हरियाली,हरियाली,हरियाली है छाईं।।…2

दिन-रात कठिन परिश्रम करने,कड़ी धूप बरसात सहकर,अपना कर्म करने वाले किसान की मेहनत रंग लाई।
हरियाली,हरियाली,हरियाली है छाईं।।….2

किसान ने पसीनें से सींच कर, बगिया की फूल है महकाई।
हरियाली,हरियाली, हरियाली है छाईं।।….2

छत्तीसगढ़ की पावन धरती, हरे रंग से रंगाई।
हरियाली,हरियाली, हरियाली है छाईं।।…2

चारों दिशाओं में देखो,धान
की फसल है लहराई।
हरियाली,हरियाली, हरियाली है छाईं।।…2

जय जवान जय किसान जय छत्तीसगढ़