गोमती साय व रामपुकार सिंह ने किया वोट, लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

भाजपा प्रत्याशी गोमती साय व कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह ने किया वोट, लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से ही लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाए हुए हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।

पत्थलगांव से कांग्रेस उम्मीदवार रामपुकार सिंह ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने अपने गृह ग्राम में मतदान किया।जिसके बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस ‘महापर्व’ में मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि यह अच्छे जन प्रतिनिधियों को चुनने का ‘महापर्व’ है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए। मतदाताओं में भारी उत्साह है।
हाई स्कूल मतदान केंद्र में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने मतदान का उपयोग किया एवं मतदान करके सेल्फी लेते हुए खुशी जाहिर की।