विधानसभा निर्वाचन-2023, ’माइक्रो आब्जरवर्स को दिया गया प्रशिक्षण’ मतदान दिवस पर माइक्रो आब्जरवर्स द्वारा पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर….

विधानसभा निर्वाचन-2023,
’माइक्रो आब्जरवर्स को दिया गया प्रशिक्षण’
मतदान दिवस पर माइक्रो आब्जरवर्स द्वारा पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
विधानसभा निर्वाचन के तहत दोनों विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। जिनका संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये मतदान प्रक्रिया की प्रत्येक पहलुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम हैंड्स आन सहित मतदान प्रक्रिया की हरेक पहलुओं के बारे विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्होंने मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, माकपोल, सीआरसी ,मतदान प्रक्रिया और मतदान समाप्ति के पश्चात के सभी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण को जरूरी बताते हुए माइक्रो आब्जरवर्स को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ की हर गतिविधियों की निगरानी रखने सहित रिपोर्ट तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित माइक्रो आब्जरवर्स एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर