वाड्रफनगर में नवरात्रि पर्व बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है, माता के मंदिर में भक्तों का लग रहा है तांता….

वाड्रफनगर में नवरात्रि पर्व बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है, माता के मंदिर में भक्तों का लग रहा है तांता….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले में इन दिनों नवरात्रि पर्व बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। वही वाड्रफनगर के शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति के द्वारा लगभग 50 वर्षों से लगातार मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। आज दुर्गा अष्टमी को विशेष पूजा अर्चना करते हुए भक्त माता की भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आ रहे हैं और माता के मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। नवरात्रि में अष्टमी तिथि को महाष्टमी कहा जाता है। इस दिन मां दुर्गा की महागौरी के रुप में पूजा होती है। इस दिन देवी के अस्त्रों के रुप में पूजा होती है इसलिए इसे कुछ लोग वीर अष्टमी भी कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आपके सभी दुखों को दूर करती हैं। दुर्गा पूजा समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजन लगातार किया जा रहा है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर