आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया….

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया….
वाड्रफनगर :– अब्दुल रशीद
केंद्र सरकार के आदेशानुसार 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सांस्कृतिक भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। बाल स्वास्थ्य मेला में नेत्र, दंत, होम्योपैथिक, कोविड जांच एवं आयुष्मान भारत  के तहत ईलाज कराया गया और आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें आयुष्मान भारत के तहत इलाज किया गया।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराये और बीच से ही निकल लिए पता नहीं उन लोगो को क्या लगता है शायद स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं है या स्वास्थ्य विभाग को उपेक्षा करते होंगे या जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा किए होंगे पता नहीं उनको क्या समझ में आया। इसे लेकर हम लोगों को काफी तकलीफ तो है और इस बात को हम लोग उनके अधिकारियों तक बताएंगे कि थोड़ा उनको मैनर सिखाइए अधिकारी जरूर बन हैं उनको मैनर सिखाना जरूरी है। स्वास्थ्य मेला में कुल 265 मरीजों का जांच किया गया जिसमें आँख के 20 मरीज, 05 मोतियाबिंद , हाइड्रोसिल के 03 मरीज, हेल्थ आईडी कार्ड 12 लोगों, स्मार्टकार्ड 65 लोगों, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के कुल 52 मरीज, पैथोलैब जांच 128 मरीज , कोविड-टीकाकरण 05 लोगो का किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव,विनोद जयसवाल, नंदलाल श्यामले, शिव शंकर यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आमित यादव, अनिल कुशवाहा,धीरेन्द द्विवेदी सहित स्वास्थ्य मेला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसन्त कुमार सिंह, बीएमओ डॉ. शशांक गुप्ता, डॉ.मनोज भारती (सर्जन), डॉक्टर विवेक (आईस्पेशलिस्ट), डॉ.चंद्रभानु पैकरा, डॉ.आरेन्द्र पटेल,डॉ.एल.एस.लोधी (होम्योपैथीक) एम.पी.त्रिपाठी, डॉ. आलोक यादव,डॉ. भावेश साहू (जनरल फिजिशियन)डॉ. आलेख साहू,डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. धनंजय गुप्ता,डॉ. संजना राय,डॉ. मंजू कुशवाहा , CHO सुप्रिया मरावी,प्रीति आयाम सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर