सजा के बतौर मासूम बच्चों का 2 दिन हुआ खाना बंद, जगन्नाथपुर मिशन स्कूल छात्रावास का मामला….

 

 

 

* भूख से बिलखते बच्चों को ग्रामीणों द्वारा पारले-जी खिलाए जाने की घटना का वीडियो /ऑडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आया स्कूल एवं छात्रावास प्रबंधन द्वारा मासूम बच्चों को प्रताड़ित किए जाने का अमानवीय घटना .

प्रतापपुर

सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विकासखंड में संचालित जगन्नाथपुर मिशन का आवासीय स्कूल जो आए दिन किसी न किसी विवादों से सुर्खियों में रहता है वही अब सजा के बताओ बच्चों को भूखे रखने का मामला प्रकाश में आया है घटना का वीडियो वायरल होते ही उच्च अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे अधिकारी जहां मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं वही जनप्रतिनिधियों ने निष्पक्ष जांच के उपरांत दोषियों पर अपराध दर्ज करने की मांग की है।

जगन्नाथपुर मिशन स्कूल के छात्रावास के मासूम बच्चों के साथ बतौर सजा अमानवीय घटना का सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप एवं आम लोगों में आक्रोश फैला हुआ है घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वीडियो ऑडियो वायरल हो रहा है
मिशन स्कूल जगन्नाथपुर में पढ़ने पढ़ने वाले एवं हॉस्टल में रहने वाले छोटे बच्चों के साथ अमानवीय रूप दिखाते हुए मिशन के फादर के द्वारा बच्चों को भूखा रखकर दो टाइम का भोजन से वंचित व प्रताड़ना दिया गया वही वायरल वीडियो के अनुसार एवं बच्चों के अनुसार खेल के दौरान फुटबॉल फट जाने के कारण स्कूल प्रबंधन ने सजा देते हुए दो टाइम का खाना ही बंद कर दिया मामला जगन्नाथ प्रतापपुर से जुड़ा हुआ है मामले को लेकर ऑडियो और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है प्रबंधन ने खाना न देने की बात भी स्वीकार की है वायरल हो रहे वीडियो में आम नागरिक भूख लगता तड़पता देखते हुए बच्चों को बिस्किट खिला रहे हैं तथा बिस्किट भी दो दिन भूखे रहने के बाद तीसरा दिन मिला मिली जानकारी के अनुसार मिशन स्कूल के हॉस्टल के बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे इस दौरान फुटबाल फूट गया इस बात से नाराज स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को खाना ही रोक दिया और बताया जा रहा है कि बच्चे दो दिन से भूखे हैं हालांकि ऑडियो में प्रबंधन ने दो टाइम भूखे रखने की बात कही है दूसरी तरफ इस तरह के ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का आक्रोश फूट चुका है प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग उठ रही है उल्लेखनीय है कि इस स्कूल से जुड़े कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जिनमें बच्चों के साथ प्रताना की बातें सामने आती रही है लेकिन प्रशासन तौर पर कभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है

वहीं देर रात तक सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर लोगों का आक्रोश और गुस्सा प्रबंधन के खिलाफ फूटता देखकर इसकी जानकारी कलेक्टर सूरजपुर सहित जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामला देर रात तक बिगड़ते देख जिले के अधिकारी विकासखंड अधिकारी थाना प्रभारी सहित दल बल के साथ स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे जहां मामले का जांच होने पर वह बच्चों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला की सत्यता पाई गई वहीं पर अधिकारियों ने भी स्कूल प्रबंधन को जमकर खरी खोटी सुनाई,और कड़ी से कड़ी कार्रवाई स्कूल प्रबंधन पर करने की बात कहे तथा कई प्रकार के लापरवाही स्कूल प्रबंधन के द्वारा देखा गया
दो छोटे कमरे में करीब 50 से अधिक बच्चों को ठोस ठोस कर हॉस्टल में रखा गया है जिनकी जीवन दुर्दशा स्थिति में कट रही है। तथा मासूम गरीब आदिवासी बच्चे अपने गरीबी से लाचार अवस्था में दिखाई दे रहे हैं जिनको देखकर हर आम इंसान को तरस आ जा रहा है।
उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से होती है स्कूल एवं छात्रावासों में लापरवाही:
स्कूल शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के मिली भगत से स्कूल एवं छात्रावास में आए दिन ऐसी लापरवाहियां होती रहती है यूं तो जनपद स्तर पर पदस्थ अधिकारी अच्छी व्यवस्था का दावा करते रहते हैं पर जनपद क्षेत्र में विभाग के अधिकारीयों एवं मंडल संयोजक के मिली भगत से यह गोरख धंधा न जाने कितने स्कूलों/छात्रावासों में चल रहा है जहां न जाने कितने मासूम इस भ्रष्ट तंत्र के कारण अमानवीय यात्राओं से प्रताड़ित हो रहे हैं जिनके ऊपर आज तक सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण हौसले बुलंद है। तथा अधिकारियों का सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण इस तरह की स्थिति बनी हुई है विद्यालय एवं छात्रावास शिक्षा एवं आवास के नाम पर अधिकारियों स्वार्थ पूर्ति के लिए मोटी कमाई का अड्डा बन गया है क्षेत्र वासियों ने तत्काल बंद करवाने सहित कड़ी कार्रवाई की मांग किए हैं।

मामला उग्र एवं आक्रोश होने के कारण जहां भाजपा के प्रतापपुर क्षेत्र के बड़े नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश तायल
मां महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्या सिंह शाहित भारी संख्या में भाजपा नेता मैं सत्य से सख्त कार्रवाई की मांग किए हैं।
चाइल्ड वेलफेयर अंबिकापुर से अधिकारी खडगामा चौकी प्रभारी ब्रिज किशोर पांडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस ध्रुव शाहिद भारी संख्या में जांच दल अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे

विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस . ध्रुव ने कहा कि मामला की सत्यता पाई गई है पूरी जानकारी बनाते हुए उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा जिससे कड़ी कार्रवाई हो सके।