भंडरिया प्रखंड  कार्यालय स्थित पंचायत चुनाव कोषांग में नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया….

भंडरिया प्रखंड  कार्यालय स्थित पंचायत चुनाव कोषांग में नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत चुनाव कोषांग में नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया । जबकि मुखिया प्रत्याशी के लिए 11और वार्ड सदस्य के लिए 17 नामांकन पत्र  बिक्री की गई । मुखिया प्रत्याशी के लिए  नामांकन पत्र मदगडी पंचायत से 4, फकीराडीह पंचायत से 1, जनेवा , भंडरिया , एवं करचाली पंचायत से 2-2  अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है । इसकी जानकारी देते निर्वाची पदाधिकारी सह  अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि  मुखिया और वार्ड सदस्य  24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे । नामांकन के पहले दिन नामांकन शुन्य रहा । उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य एवं मुखिया के लिए अलग नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए काउंटर बनाई गई है  ।उन्होंने कहा कि चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन के लिए विभिन्न कोषांग का गठन कर दिया गया है । उक्त कोषांग  में अंचल निरीक्षक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता,  प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, आदेशपाल सहित कई शिक्षकों को लगाया गया है ।