नशे के खिलाफ इस जिले की पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही जारी, फीर पुलिस ने 2 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के द्वारा नशे के कारोबार के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद से जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।इसी क्रम में दिनांक 21.08.23 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियों वाहन में 3 व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने डिहरी बिहार से भैयाथान होते हुए सूरजपुर की ओर जा रहे है।

सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उंचडीह रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर स्कार्पियों वाहन सहित चन्द्रिका गिरी पिता स्व. करन गिरी उम्र 56 वर्ष, सुनील केंवट पिता बाबुलाल केंवट उम्र 24 वर्ष निवासी कोचिला, चिरगुड़ा, थाना पटना, जिला कोरिया व संजय सिंह पिता जयगोपाल उम्र 30 वर्ष सा. रामपुर गेल्हापारा, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा गया जिनके कब्जे से नशीली इंजेक्शन लिजेसिक 200 नग एवं एविल इंजेक्शन 200 नग कुल 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन जप्त कर धारा 21(सी), 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, एएसआई मानिकदास, बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, थॉमस मिंज, निकेश जायसवाल, प्रदीप सोनवानी, देवदत्त दुबे व महिला आरक्षक विमला खलखो सक्रिय रहे।