भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया की टीम राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर गोवा हेतु रवाना….

 

शमरोज खान सूरजपुर
कोरिया /  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय साहसिक संस्थान निर्मल नेचर कैंप साइट गोवा में शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन दिनांक 22.08.2023 से 26.08.2023 तक किया गया है, जिसमें अनिल जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया के आदेशानुसार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अकलासरई से स्काउट – संदीप कुमार सिंह, रूकेश कुमार, गाइड – प्रीति सिंह, शीला सिंह सहित संभाग प्रभारी त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट एवं जेरमिना एक्का सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड के साथ सरगुजा संभाग से 12 स्काउट एवं 12 गाइड बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन से दिनांक 19.08.2023 को रवाना हुए, दिनांक 20.08 2023 को रायपुर से मुम्बई एवं 21.08.2023 को मुम्बई से गोवा के लिए रवाना होगे |

इस शिविर में कोरिया जिले से सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को गुलाब कमरों अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया, श्रीमान् विनय कुमार लंगेह कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरिया, अविनाश पाठक जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया, अनिल जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया, सुरेंद्र राजवाडे जिला सचिव, रवि पांडे जिला संघ कोषाध्यक्ष, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, विजय कुजूर जिला संगठन आयुक्त गाइड, सुनील बड़ा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, निशा खान जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, श्याम कुमार आण्डिल विकासखंड सचिव सोनहत, रंजीत सिंह विकासखंड सचिव बैकुंठपुर, शिव प्रताप सिंह विकासखंड संयुक्त सचिव बैकुंठपुर, संस्था के प्राचार्य एवं अन्य स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं |