अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में जिला पुलिस को मिली सफलता दुकानदार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…….

जशपूर✍️ जितेन्द्र गुप्ता

अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में जिला पुलिस जशपुर को मिली सफलता,
तपकरा क्षेत्र में चोरी करने वाले एवं चोरी का माल खरीदने वाले सहित 06 आरोपियों को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपीगण मध्य प्रदेश एवं झारखंड राज्य के निवासी,
उक्त आरोपीगण तपकरा क्षेत्र के 02 चोरी के मामलों में सम्मिलित थे,
आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 46/23 एवं 59/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. दर्ज।
आरोपियों ने सोने चांदी को गलाकर उसे टुकड़ों में बेच दिया था,
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना केरसई (झारखंड) पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

आरोपीगणों के नाम :-
1- उचित सिंह उम्र 20 साल निवासी सिसई छारदा रोड़ जिला गुमला (झारखंड) वर्तमान निवास महापात्रे कॉलोनी जशपुरनगर।
2-सुमित नामदेव उर्फ सोनू उम्र 20 साल निवासी पडेनिया रोड सीधी (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी हाई स्कूल के पीछे कोर्ट कॉलोनी जशपुर नगर।
3-शिवम तुरी उम्र 20 साल निवासी ब्लॉक कालोनी के पीछे कुनकुरी।
4-शहंशाह खान उम्र 24 साल निवासी सिसई छारदा रोड़ जिला गुमला (झारखंड)।
5-राज सोनी उर्फ राजा उम्र 29 साल, निवासी भरनो बाजार डाड के पास भरनो (झारखंड)
6-संतोष सोनी उम्र 33 साल, निवासी सिसई कुम्हार मोड़ (झारखंड)।

आरोपियों से जप्त सामग्री :-
(1) नगदी रकम 75000 रुपये,
(2) चोरी किया हुआ सोना एवं चांदी के टुकड़ों में आभूषण।
(3) घटना में प्रयुक्त रॉड, पेचकस, हथौड़ी।

विगत दिनों थाना तपकरा क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज  राम गोपाल गर्ग (ips), पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  डी रविशंकर(ips), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर  उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल एवं थाना प्रभारी तपकरा को निर्देशित किया गया था, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इनका लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया था, टीम द्वारा संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी, उड़ीसा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे उड़ीसा के ग्राम लुलकीडीह में भी लगातार चोरियां होने से उड़ीसा पुलिस भी आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपीगण 1- उचित सिंह, 2- सुमित नामदेव एवं 3- शिवम तुरी द्वारा चोरी का सामान बेचने के लिए मध्यस्थता करने के लिए बोलने पर शहंशाह खान को चोरी का सामान देकर खुशबू ज्वेलर्स सिसई एवं दिव्या ज्वेलर्स भरनो को बेचना पता चला, पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, एवं विक्रय में मिला नगदी रकम को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा सिसई एवं भरनो में जाकर पूछताछ करने के उपरांत खुशबू ज्वेलर्स एवं दिव्या ज्वेलर्स से तपकरा क्षेत्र से हुए चोरी का सामान सोना चांदी मिलने पर उसे जप्त कर उक्त दोनों ज्वेलर्स संचालकों को अभिरक्षा में लिया गया। ज्वेलर्स संचालकों ने सोना चांदी को टुकड़ों में गला दिया था। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त हथोड़ा, रॉड तथा पेचकस को जप्त किया गया है। आरोपीगण 1- उचित सिंह, 2- सुमित नामदेव एवं 3- शिवम तुरी द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी का माल को झारखंड में बेचना बताया गया। आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाए जाने पर उन्हें दिनांक 13.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।