युवा नेता रामदेव जगते के नेतृत्व में चलाया गया हितग्राही कार्ड “भूपेश है तो भरोसा है” अभियान….

युवा नेता रामदेव जगते के नेतृत्व में चलाया गया हितग्राही कार्ड “भूपेश है तो भरोसा है” अभियान….

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
विधानसभा प्रतापपुर के संगठन ब्लॉक रघुनाथनगर क्षेत्र में रामदेव जगते के द्वारा ग्राम पंचायत पंडरी, गिरवानी, केसारी, रघुनाथनगर, जनकपुर, बलंगी के बूथ व सेक्टर कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा मतदाताओं से भेंट मुलाकात कर हितग्राही कार्ड, हितग्राही पंजीकरण फार्म “भूपेश है तो भरोसा है” की जानकारी देकर हितग्राही पंजीकरण फार्म भराया जा रहा है। भूपेश सरकार की जनहित योजनाओ को विधानसभा के प्रत्येक घर में हितग्राही कार्ड भरवाकर पहुंचाने का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्ग किसान आदिवासी स्वास्थ्य शिक्षा युवा महिलाओं के लिए अनेकानेक जनहितकारी योजनाएं लागू की है। रामदेव जगते द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो से अपील व निवेदन करते हुए कहा गया है की हम सभी की जिम्मेदारी है की सभी पात्र जनो के द्वार तक हितग्राही कार्ड को पहुंचना हमारी प्राथमिकताएं है। इसके लिए सभी लोग बढ़कर हिस्सा ले। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के जन- जन का जीवन बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ माडल की बात गूंज रही है। सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोया है। राजीव युवा मितान क्लब योजना के माध्यम से भूले बिसरे खेलो को पुनः शुरुवात की है।जिससे युवा नवजवान पीढ़ी काफी खुश है। सभी वर्गो के माना है की छत्तीसगढ़ में “भूपेश है तो भरोसा है”।  हितग्राही पंजीकरण भेट मुलाकात के अवसर पर अनिल कुशवाहा जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (पिछडा वर्ग विभाग), रामदेव जगते जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर, वरिष्ठ कांग्रेसी कमलेश गुप्ता, युवा नेता रामलोचन खेरवार, दीपक रवि, आशीष पांडे, नाहर यादव, बी.एस. मराबी, मोहम्मद ताहिर, सेक्टर प्रभारी जनार्दन पटेल, बिंदु पटेल, नितेश गुप्ता, रामसुधार जायसवाल, समतुल्ला खान सहित अन्य लोग शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर