निजी स्कूल ने दो छात्र को फीस नही पटाने पर परीक्षा देने से किया वंचित एसडीएम राम शिला लाल ने निजी स्कूल प्रबंधन को आदेशीत किया कि दोनों छात्र को परीक्षा दिलवाए…

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव विकासखंड के लुड़ेग के निजी स्कूल वृन्दावन पब्लिक स्कूल में लुड़ेग के ही दो बच्चो की फीस नही पटाने पर उन्हें परीक्षा में बैठने से किया गया वंचित अभिभावक ने जिला कलेक्टर और बीइओ को पत्र देकर अपने दोनों बच्चो को परीक्षा दिलवाने की बात कही

लुड़ेग के वृंदावन पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे लुड़ेगअभिभावक तरुण सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर पूरी बात कही उन्होंने पत्र में लिखा है कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लुड़ेग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत मेरे बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया है। लुड़ेग में स्थित नीजी विद्यालय वृंदावन पब्लिक स्कूल में मेरे दो बच्चे रणवीर सिंह कक्षा 7 वीं एवं परिधी सिंह कक्षा चौथी में पढ़ते हैं। परिधी सिंह आरटीई के तहत पढ़ती है । कोरोना के चलते लाकडाऊन में स्थिति खराब होने पर मैं फिस नहीं दे पाया एवं परीक्षा 21.3-2022 से 51.3.2022 तक हुआ जिसमें बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए ले गया था लेकिन मुझे कम से कम 50 % फीस जमा करने पर ही परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी ये कहा गया एवं प्रधान पाठक एक्का ने मेरे साथ अमृद्र व्यवहार मेरे बच्चों के सामने किया गया । एवं स्कूल प्रबन्धक को जब मैंने फोन किया तो मीटींग में हु कहकर फोन रख दिया गया । मैंने कुछ फीस देने की बात की थी एवं फीस को क़िस्त में जमा करूँगा परन्तु इस पर भी मुझे वापस भेज दिया गया। और मेरे दोनों बच्चो को परीक्षा में नही बिठाया गया मेरा निवेदन है कि मेरे दोनों बच्चों का परीक्षा दिलवाया जाए जिससे उनका भविष्य खराब न हो साथ ही उक्त विषय पे उचित कारवाही की जाए।


पत्थलगांव के एसडीएम राम शिला लाल ने बच्चो को परीक्षा में नही बिठाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निजी स्कूल प्रबंधन को आदेशित किया गया है। की आप अभिभावक से सम्पर्क कर दोनों बच्चों को परीक्षा दिलवाए किसी भी बच्चे का कोई नुक्सान नही होने दिया जाएगा