सहकारी समिति कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से कीसनो को हो रही परेशनी को देखते हुए भाजपाईयो ने सोपा ज्ञापन…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सहकारी समिति कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से जिले के सभी सहकारी समिति बंद है और अभी खेती के कार्य में धान का थरहा लगाने हेतु क्षेत्र के किसान व्यस्त हैं और उन्हें खेती के कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सहकारी समिति के बंद हो जाने से किसानों को खाद, बीज इत्यादि नहीं मिल पा रही है साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड में लेनदेन का भी कार्य नहीं हो पा रहा है उपरोक्त गंभीर समस्या को लेकर भूपेश बघेल की कांग्रेसी सरकार भी गंभीर नहीं है और हड़ताली कर्मचारियों की न तो सुध ले रही है और न हीं इस संबंध में कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल सूरजपुर के जिलाध्यक्ष रामकरण साहू के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम पर डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों के हड़ताल मे होने पर किसानों के परेशानियों के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई और यह कहा गया कि यदि दो-तीन दिनों के अंदर इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो सूरजपुर जिले के किसानों को आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा ।

ज्ञापन सौंपने के समय किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकरण साहू के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह जिला कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू जिला पंचायत सदस्य सत्य नारायण जायसवाल, किसान कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य विजय राजवाड़े ,महादेव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l