डीएवी केवरी स्कूल का सिटी ऑफिस खुला लखनपुर में……

 

 

 

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर । डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी का नगर सिटी ऑफिस पैलेस रोड में खोला गया है। कार्यालय का उद्घाटन प्राचार्य विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया । कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी लखनपुर नगर में ही विस्तार से उपलब्ध कराना है l विद्यालय में कक्षा एलकेजी से कक्षा नवमी तथा ग्यारहवीं में प्रवेश प्रारंभ है। कक्षा 11वीं में कंप्यूटर तथा कृषि विषय में भी प्रवेश उपलब्ध है । कक्षा एलकेजी में आर.टी.ई.के तहत प्रवेश प्रक्रिया चल रही है । साथ ही वर्ष 2023 -24 प्रवेश शुल्क में विशेष छूट की अनुशंसा विद्यालय के चेयरमैन के द्वारा की गई है ।

विद्यालय की 2022 -23 सत्र में क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं के लिए कंप्यूटर की निशुल्क कक्षाएं पहले बैच की सफलतापूर्वक पूर्ण कराई जा चुकी है अगले बैच के लिए नामांकन प्रारंभ है ,जिसके लिए विद्यालय में अथवा सिटी कार्यालय में निशुल्क नामांकन कराया जा सकता है । डीएवी लखनपुर सत्र 2022 से 23 की वार्षिक पत्रिका ‘डीएवी वार्ता पत्रम् ‘जिसका विमोचन विद्यालय के चेयरमैन प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं डीएवी कॉलेज कमेटी दिल्ली के सचिव रविंद्र तलवार जी एवं विद्यालय के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस .के.मिश्रा द्वारा किया गया था ,इस पत्रिका का वितरण सोशल मीडिया पर कराया जाएगा । विद्यालय के सिटी ऑफिस के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, हिरन इंदवार, विवेक पांडे ,प्रिया विश्वकर्मा, पूनम सोनी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।