जिले में पदस्थ समस्त पटवारियों को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा द्वारा नोटिस जारी…. 

जिले में पदस्थ समस्त पटवारियों को कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा द्वारा नोटिस जारी…. 
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
राजस्व विभाग के पटवारी 15 मई 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। शिक्षा सत्र चालू होने से एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से विद्यार्थियों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। कृषि कार्य के प्रारंभ होने के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि के सीमांकन, बटांकन, नामांतरण की कार्यवाही शासकीय योजना के लाभ हेतु किया जाना आवश्यक है। पटवारी प्रतिवेदन के अभाव में राजस्व न्यायालयों के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
इसलिए छ0ग0 अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम, 1979 (क्र. 10 सन् 1979) की धारा 4 की उपधारा ( 1 ) एवं ( 2 ) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार एतद्द्वारा अनुसूची- क- क के खंड (सात) विभागाध्यक्ष तथा उसके अधीनस्थ कार्यालयों की सेवाओं में विनिर्दिष्ट अत्यावश्यक सेवा में राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा उनके कार्य करने से इंकार किये जाने का प्रतिषेध करती है, जो आदेश जारी होने के दिनांक से अगामी 03 माह के लिये प्रभावी होगा। इस प्रकार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में पदस्थ समस्त पटवारियों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि वे अपना हड़ताल समाप्त कर लोकहित में कार्य पर वापस होना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जवाबदारी उनकी स्वयं की होगी।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर