ग्राम पंचायत देवीपुर मे अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का किया जा रहा निर्माण कीसनो को मिलेगा इसका लाभ……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / विकासखण्ड सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवी पुर मे भारत सरकार की महत्वूपर्ण योजना आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जिस अंतर्गत जनपद सूरजपुर में 33 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है जिसका समय समय पर राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है जिस अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण या पुराने तालाब जिसे गहरीकरण कर साल भर पानी उपलब्ध हो सके के उद्देश्य से अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है |

प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम 1 एकड़ का हो यह आवश्यक है इसमें पानी आवक हेतु इनलेट व आउटलेट का निर्माण किया जा रहा साथ ही कम से कम 10000 क्यूबिक मीटर पानी रोकने का काम किया जा रहा इसमें पानी रुकने से ग्राम पंचायत में स्वय सहायता समूह को जोड़कर मछली पालन व कृषि कार्य मे उपयोग हेतु कार्ययोजना बनाया गया है अमृत सरोवर बनने से ग्रामीणों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है इसमें बाहर का पानी किस ओर से अंदर आयेगा व अधिक भराव होने पर किस तरफ से जायेगा (इटलेट व आउटलेट) का निर्माण किया गया है तालाब के बनने से ग्राम पंचायत के जलस्तर में वृद्धि होगा तालाब के मेढ़ में नीम, पीपल, कटहल, जामून, बरगद,जैसे पौधा लगाया जायेगा जिससे पर्याप्त फल के साथ साथ रोजगार प्राप्त हो सके पानी की एक-एक बूंद अमृत के समान है इस लिये बारिश के पानी को जितना ज्यादा से ज्यादा रोक सके वही बेहतर है इसमें सभी के सहभागिता की आवश्यकता है बिना पानी के जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है|