श्री श्रीरामचरितमानस गायन वादन महासम्मेलन 4 दिवसीय प्रतियोगिता 17 मई से प्रारम्भ……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर के साथ साथ लोगो मे भी धर्म के प्रति आस्था और तेजी से जागृत हो रही है। सूरजपुर भैयाथान रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दिनांक 17 मई से 20 मई तक श्रीरामचरितमानस गायन वादन महासम्मेलन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन है। आयोजन की भव्य तैयारियों के बीच मानस मंडली महिला मंडली व बाल बालिका मंडली के प्रतियोगियों का 12 मई तक पंजीयन लिया गया।

कार्यक्रम में सरगुजा संभाग से 128 मंडलियों ने अपना पंजीयन कराया है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के व्यवस्थापक श्री भीमसेन अग्रवाल जी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में मंडलियों को विभिन्न विधाओं में अंक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें वंदना में 5 अंक, पोशाक में 5 अंक, अनुशासन में 10 अंक, स्वर संगम 5 अंक, गायन वादन 15 अंक, भाषा की शुद्धता 5 अंक, आदर्श वाणी 10 अंक, भावार्थ 15 अंक, मानस मंथन 10 अंक, मानस जिज्ञासा 10 अंक, व भजन में 10 अंक निर्धारित हैं, भजन गायन में एक अंतरा भी गायन अनिवार्य है। मानस मंडलियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा, मानस मंडली व महिला मंडली को प्रथम पुरस्कार 7100 द्वितीय 5100 तृतीय 3100 चतुर्थ 2100 व पंचम 1100 रुपए नगद का पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं बाल मंडली, बालिका मंडली को प्रथम 5100 रुपए द्वितीय 3100 तृतीय 2100 चतुर्थ व पंचम आने वाले मंडली को 1100-1100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक मंडल को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत दिया जाएगा। सभी मंडलियों को सुबह समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है, सुबह 8:00 बजे पूजा के बाद 10:00 बजे से प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष आर के शुक्ला, व्यवस्थापक व सचिव भीमसेन अग्रवाल, सह व्यवस्थापक डॉ एसजे सिंघल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश जैन सहित सदस्य भोला प्रसाद अग्रवाल, हरिदास अग्रवाल, राधा किशन अग्रवाल, अनिल गोयल, कैलाश यादव, संत कुमार साहू, महेंद्र ठाकुर, तानसिंह सिदार, राम नारायण प्रजापति, श्रीकृष्ण चंद्र पुरी, बोधन प्रजापति, सुंदर लाल सिंह सहित अन्य सदस्य व विद्यालय के आचार्य गण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साहित व सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। कार्यक्रम में पूरे संभाग से मानस श्रद्धालु मानस मंडली या बालक बालिका मंडली सहित श्रोता गण सादर आमंत्रित हैं।