श्रमिक दिवस पर श्रमिकों का किया गया सम्मान बोरे बासी खाना छत्तीसगढ़ की पुरानी संस्कृति : संसदीय सचिव

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित गढ़कलेवा में श्रमिक सम्मेलन एवं बोरे बासी का आयोजन किया गया। श्रमिक दिवस पर श्रम विभाग अंतर्गत संचालित मेघावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन अंतर्गत नर्सिंग में अध्ययनरत 07 हितग्राहियों के बच्चों को कुल राशि 242500 रुपये का चेक मुख्य अतिथि भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री पारस नाथ राजवाड़े के द्वारा प्रदाय किया गया। अतिथियों द्वारा श्रमिकों को फूल माला पहना कर सम्मान करते हुए बोरे बासी का कार्यक्रम शामिल होेने कहा गया।

मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि बोरे बासी काफी स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक आहार माना जाता है। छ.ग. की यह पुरानी संस्कृति मानी जाती है। इस अंचल के लोग ज्यातर आदिवासी है, जो बोरे बासी खाकर ही मजदूरी का कार्य करते है और अपना जीवन निर्वाह करते है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की यह संस्कृति विलुप्त होते दिखाई दे रही थी जिसे छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 1 मई अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी के दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। जिसे पिछले वर्ष से 01 मई श्रमिक दिवस पर पूरे छ.ग. में बोरे बासी का कार्यक्रम आयोजन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने श्रमिक दिवस पर बोरे बासी तिहार मनाते हुए श्रमिकों का सम्मान के लिए जो कार्य किया है। उसे हमें आज सहेजने की जरूरत है। इस वर्ष आज श्रमिक दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ बोरे बासी खाकर बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे पढ़ते तो वे भी बासी खाकर ही स्कूल जाते थे। उस उस हम तीनों भाई बड़े चाव और स्वाद के साथ बोरेबासी खाते थे। गर्मी के दिनों में बासी खाने से पेट ठंडा रहता था और बहुत देर तक भूख नहीं लगती थी। डाक्टरों ने परीक्षण कर पाया कि बोरेबासी में कई प्रकार पौष्टिक तत्व मौजूद है। आज हम देखत है कि केवल मजदूर, श्रमिक या किसान ही बोरेबासी नहीं खा रहा बल्कि प्रदेश की मंत्री, विभिन्न विभाग के बड़े अधिकरी भी बोरेबासी को आज के दिन बड़े ही चाव से खा रहे है। और उसके फोटो वीडियो अपने फेसबुक, इंटरनेट, ट्वीर, इस्टाग्राम और सोषल मीडिया में डाल रहे हैैं। मजदूर दिवस पर सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
श्रमिक दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के. के. अग्रवाल, जिला सदस्य बिहारी कुलदीप, जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष रामकृष्ण ओझा ने अपने विचार व्यक्त किये।

श्रमिक दिवस के अवसर पर छ.ग. राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माइल खान, राज्य उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य सुभाष गोयल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष मानसाय, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद कुंवर राजवाडे, पार्षद कुसुम लता राजवाडे ब्लॉक कांग्रेस अक्ष्यक्ष दुर्गा शंकर दीक्षित व अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, श्रम पदाधिकारी के केरकेट्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेस सिसोदिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, श्रम कल्याण निरीक्षक रमेश कुमार साहू, कल्याण निरीक्षक सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रम विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।