जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया चैत्र नवरात्रि और रामनवमी….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया चैत्र नवरात्रि और रामनवमी

इस वर्ष जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में रामनवमी अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्री राम का जन्म हुआ था। इस दिन से रामनवमी मनाया जाता है।इस वर्ष तीन शुभ योग होने के कारण इसे त्रिवेणी नाम भी दिया गया है ।स्कूल के डायरेक्टर ,प्रिंसिपल और एडमिनिस्ट्रेटर ने कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की।और नारी शक्ति के महत्व को बताते हुए उन्होंने बच्चों को नवरात्र पर्व की जानकारी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य आई. बी. राय ने बच्चों को हमारी संस्कृति और रीति रिवाज के बारे में बताया।उसके पश्चात स्कूल के बच्चों ने भाषण, नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की। जिसमें नृत्य में दुर्गा जी के नौ रूपों का भव्य प्रदर्शन किया गया।छोटे-छोटे बच्चों ने रामकथा का प्रदर्शन किया जिससे सभी बच्चों का मन प्रसन्न हो गया ।जोगपाल पब्लिक स्कूल में ऐसे कार्यक्रम का प्रदर्शन होता रहता है। जो बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होl