अलग-अलग वारदातों में शामिल रहे 9 नक्सलियों ने हथियार के साथ एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण….

अलग-अलग वारदातों में शामिल रहे 9 नक्सलियों ने हथियार के साथ एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण….
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। अभियानों के दौरान पूर्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना सामरीपाठ क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के अंदर प्लांट किए गये भारी मात्रा में आईईडी एवं अन्य विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया है। बलरामपुर पुलिस की नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही एवं सचिंग अभियानों के दबाव एवं थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुन्दाग एवं भूताही मौड़ में नवीन कैम्प खुलने तथा नक्सल क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत पहुंच विहिन नक्सल क्षेत्रों में लगातार चलाए जा रहे। जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर पूर्व में कुल 07 नक्सली आत्मसमर्पित किये थे जिससे प्रभावित होकर आज 25 अप्रैल 2023 को 09 पुरुष नक्सली, पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किये हैं। आत्मसमर्पित किये नक्सलियों में सभी पुन्दाग, पचफेड़ी, चुनचुना, पिपरदाबा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) के निवासी हैं। ये सभी नक्सली, नक्सली कमाण्डर स्पेशन एरिया कमेटी सदस्य विमल यादव के टीम एवं रिजनल कमेटी कम्पनी कमाण्डर नवीन यादव, शेखर कोरवा, जगदीश बूढ़ा, विनय, बीरसाय, रवि आदि कमाण्डर के साथ मिलकर काम किये हैं। सुनवा कोरवा द्वारा 1 कि.ग्रा. के लगभग आई.ई.डी. विस्फोटक एवं मिथलेश, अजय व जंगली कोरवा द्वारा भरमार बंदूक कुल 03 नग के साथ आत्म समर्पण किया गया है। आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों में अखिलेश उर्फ अजय कोरवा पिता दिनवा कोरवा उम्र 32 वर्ष साकिन चुनचुना पचफेड़ी पाय दाना सामरीपाठ, अखिलेश कोरवा उर्फ मिथलेश पिता जितन कोरवा उम्र 25 वर्ष साकिन चुनचुना पचपेड़ी पारा थाना सामरीपाठ, जंगली कोरवा उर्फ विक्रम पिता जुगेन्द्र कोरवा उम्र 29 वर्ष साकिन पुन्दाग, बीरसाय कोरवा उर्फ बीरसाय पिता बंधन कोरवा उम्र 33 वर्ष साकिन चुनचुना पचफेड़ी थाना सामरीपाठ, दिनेश कोरवा उर्फ दिनेश पिता गोगमा कोरवा उम्र 26 वर्ष साकिन पुन्दाग तिलयाहीटांड पारा थाना सामरीपाठ, जय प्रकाश कोरवा उर्फ निर्मल पिता जेठवा कोरवा, उम्र 18 वर्ष साकिन चुनचुना पचपेड़ी पारा याना सामरीपाठ, झालू कोरवा उर्फ प्रवीण पिता एतवा कोरवा उम्र 30 वर्ष साकिन चरहू थाना सामरीपाठ, जवाहिर सिंह पिता कमलेश सिंह जाति खैरवार उम्र 27 वर्ष साकिन पुन्दाग थाना सामरीपाठ, सुनवा कोरवा पिता जोखना कोरवा उम्र 50 वर्ष साकिन पीपरावा दाना सामरीपाठ के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशांत कतलम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) डी. के. सिंह, थाना प्रभारी सामरीपाठ उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक जेम्स लकड़ा, विजय टोप्पो, आरक्षक अनिल तिग्गा, भीम तिर्की, सहायक आरक्षक धर्मेन्द्र सोनी शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर