भंडरिया में मुसलमानों का महत्वपूर्ण पर्व ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया….

भंडरिया में मुसलमानों का महत्वपूर्ण पर्व ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया….
सतेन्द्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में मुसलमानों का महत्वपूर्ण पर्व ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। करचाली, भंडरिया, चिरैयाटांड़ ,मदगड़ी सहित अन्य गांव के मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई । भंडरिया जामा मस्जिद में मौलवी हदीस अहमद ने ईद की नमाज पढ़ाई। करचाली ईदगाह में मौलाना मुख्तार आलम , मदगड़ी मस्जिद में मौलाना मुमताज, चिरैयाटांड़ मस्जिद में हाफिज कमाल ए मुस्तफा ने ईद की नमाज पढ़ाई।इस मौके पर मुल्क में अमन शांति और भाईचारे के लिए दुआ की गई । मौके पर मौलाना मुख्तार आलम ने  तकरीर करते हुए कहा कि लोग एक दूसरे के गिले-शिकवे को माफ कर दें। और मोहब्बत के साथ एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश करें। उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क में आज ईद उल फितर की नमाज अदा की जा रही है। ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिए। एक दूसरे के घरों में पहुंचकर सेवई खाने का दौर शुरू हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा।करचाली ईदगाह में सुरक्षा की दृष्टि से भंडरिया थाना के एएसआई राजेश मुंडा एवं बतौर मजिस्ट्रेट प्रखंड के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार दल बल के साथ मौजूद थे। इस मौके पर जुबेर नसीम आजम, मौलाना मुर्शीद, मुफ्ती काशिफ रजा, मौलाना इकबाल अहमद, हाफिज अशफाक अहमद, हाजी सलामत्तुल्लाह, हाजी शमीम, हाजी अमीम, सदर वाजुद्दीन, हाजी सलीम, फिदा हुसैन हाफिज व कारी अकमल रजा, जावेद अख्तर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।