ग्राम सभा में पंच ने रखी अपनी बात तो गुजरा नागवार, कर दिए उसके साथ मारपीट पुलिस कप्तान से कार्रवाई की मांग….

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर.  ग्राम सभा की बैठक में पंच सहित अन्यों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सूरजपुर कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर कार्यवाई किए जाने की मांग की है I जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक में पंच उजित खैरवार के द्वारा पूर्व गठित शांति निगरानी न्याय समिति को नए तरीके से बनाने का दबाव बनाया I जिस पर ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह समिति सभी के उपस्थिति में सर्वानुमति से बनी है तो इसे बदलने की क्या आवश्यकता है I ग्राम घुमाडांड़ चौकी रेंवटी के तहत आयोजित ग्राम सभा के कथित रूप से प्रार्थी रमाशंकर खैरवार के साथ कई लोगों के द्वारा मारपीट किये जाने व पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्यवाई न करने के मामले में क्षुब्ध ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सूरजपुर पहुंच उच्चाधिकारियों ने इस मामले की शिकायत की | पंच उजित सहित उनके भाईयों व अन्यों के खिलाफ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के साथ मारपीट में प्रार्थी के चेहरे में चोट भी आयी I ग्रामसभा में उपस्थित सदस्यों ने बीच बचाव कर प्रार्थी को छुड़ाया I इस पूरे मामले में लगभग 50-60 की संख्या में सूरजपुर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपीयों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि कार्रवाई न होने की दशा में पूरे गांव के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे I इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने प्रार्थी व ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से सुना और जल्द ही कार्रवाई किये जाने का आश्वाशन दिया I